Accused of extorting Rs 10 lakh by harassing a young man by policemen

Accused of extorting Rs 10 lakh by harassing a young man by policemen


-प्रताड़ित युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी खुदकुशी की धमकी,लिखे पुलिसकर्मियों के बेल्ट नम्बर
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे में कबाड़ी का व्यवसाय करने वाले युवक दिनेश राठौर द्वारा सोशल मीडिया पर  बिजौलियां थाने के दो पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ित कर 10 लाख रुपए की वसूली किए जाने का आरोप लगाया। फेसबुक पर की गई पोस्ट में  दिनेश द्वारा दो बेल्ट नम्बर 1296 और 1348 का हवाला देते हुए लिखा कि मुझे इन दोनों का ट्रांसफर चाहिए,मैं अब तक इन दोनों को 10 लाख रुपए दे चुका हूँ।फेसबुक पर की गई एक अन्य पोस्ट में लिखा कि मुझे  बहुत परेशान किया जा रहा हैं,मैं सुसाइड करने जा रहा हूँ।मेरे बच्चों का खयाल रखना।साथ ही पुलिस जीप की लॉगबुक के फोटो भी पोस्ट किए गए हैं।पोस्ट वायरल होते ही कस्बे में पुलिसकर्मियों के नामों को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।फिलहाल दिनेश घर पर नहीं हैं और उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा हैं।जिससे परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भयग्रस्त हैं।इधर दिनेश की पत्नी  सुनीता  द्वारा भी उक्त पुलिसकर्मियों पर आए दिन उसके पति को अवैध रूप से पुलिस थाने में ले जा कर बैठाने और रुपयों की वसूली करने के आरोप लगाए गए हैं।सुनीता ने बताया कि कोई भी कबाड़ का छोटा-मोटा माल खरीदते हैं तो ये पुलिस वाले मेरे पति से इसकी एवज में पेशगी (बंधी) लेते हैं।कुछ दिनों पूर्व भी पुलिसकर्मियों द्वारा मांग करने पर  3 लाख रुपए दिए गए थे।उसके करीब 20 दिन बाद फिर से इनके पति को पकड़ कर थाने ले गए और दो लाख रुपए की मांग की गई।सुनीता का आरोप हैं कि पिछले 3 सालों से उन्हें परेशान किया जा रहा हैं, अब तक वो 10 लाख रुपए दे चुके हैं।फेसबुक पर सुसाइड करने की बात लिखने और
दिनेश से सम्पर्क नहीं हो पाने से पत्नी सुनीता चिंताग्रस्त हैं।वहीं थानाधिकारी उगमाराम बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में लगाए गए  इन आरोपों को लेकर जांच की बात कही हैं।अब देखना होगा कि पुलिस विभाग के आलाधिकारी इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ क्या कार्रवाई अमल में लाते हैं।